ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत के बाद आक्रोश

ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत के बाद आक्रोश

*ठेकेदार के ऊपर लापरवाही पूर्वक कार्य कराने का  लगा आरोप*


शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में नल जल योजना के तहत ग्राम नौगवां में पम्प सुधार कार्य करने के दौरान हुई पिता पुत्र की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सम्बन्धित नल जल योजना के ठेकेदार के ऊपर लापरवाही पूर्वक कार्य कराने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर बुढार - जैतपुर मार्ग में मृतकों के गाँव ग्राम खोडरी में जाम लगा दिया है।

जिससे काफी समय तक वहाँ जाम लगा हुआ है। जानकारी लगने के बाद वहाँ पुलिस के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुँच गये, जिसके बाद लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन लोग ठेकेदार पर आपराधिक मामला दर्ज करने व मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं।

विदित हो कि जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौगाई पंचायत भवन के समीप नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए लगाए गये समर्सिबल पम्प खराब होने के बाद सुधार हेतु दोनों मिस्त्री यहाँ आए हुए थे। वह दोनों पम्प को बाहर निकाल रहे थे, इसी दौरान पम्प में लगा जी आई पाइप बगल से गुजरी हाई टेंशन लाइन में टच हो गया। जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गये। इससे पहले कि वह बचने की कोशिश कर पाते हाई वोल्टेज करंट ने पिता पुत्र को मौत की नींद में सुला दिया। जबकि सुधार कार्य में उनके सहयोग के लिए मौजूद एक अन्य व्यक्ति सुखबीर सिंह गोंड बुरी तरह झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया । जानकारी लगने के बाद कुछ ही देर में वहाँ पुलिस भी पहुँच गयी।

करीब पिछले दो घंटे से भी अधिक समय तक ग्रामीण सड़क में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं, जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी है। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस द्वारा लोगो को समझाइश देने के बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीण मृतक के परिवार के सदस्य को नौकरी, मुआवजा तथा जिस ठेकेदार द्वारा स्थल पर सुधार कार्य कराया जा रहा था, उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget