ट्रक के टायर व डीजल चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
अविनाश कुमार सिंह पिता अमरेश कुमार सिहं उम्र 29 वर्ष निवासी M/ 699 वार्ड नं. 61 आदर्श नगर कुशमुण्डा कोरबा थाना कुशमुण्डा जिला कोरबा छ.ग. का थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट किया कि उसके ट्रक वाहन क्र. सीजी -04-PD-9503 के चालक विकास कुशवाहा पिता बालकृष्ण कुशवाहा निवासी धूनाडोल थाना मंझौली जिला सीधी म.प्र. के द्वारा ट्रक के 08 नग टायर एक स्टेपनी रिंग सेट गाड़ी का डीजल चोरी कर वाहन को खड़ी कर भाग गया है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 427/24 धारा 306 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक विकास कुशवाहा को गिरफ्तार कर ट्रक से चोरी किये गये 08 नग टायर जिस ट्रक क्रमांक यूपी 70 ET 6059 व सीजी 15 AC 1623 के चालको को टायर बेचा गया था जिसे जप्त किया जाकर चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी चालक शत्रुधन प्रसाद गुप्ता उर्फ लोली पिता सूर्यदीन गुप्ता उम्र 41 वर्ष निवासी मर्दनगंज थाना ब्यौहारी जिला शहडोल व गुलाब प्रसाद जायसवाल उर्फ बाबा पिता रामधनी जायसवाल उम्र 39 वर्ष निवासी पैगवां थाना बाहरी जिला सीधी को गिरफ्तार किया गया है।