बालिकाओं ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान का जीता खिताब

बालिकाओं ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान का जीता खिताब

*राष्ट्रीय स्तर पर अंडर 19 बालिकाओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी*


अनूपपुर 

जिले के रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ के अंडर 19 बालिकाओं ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान का खिताब जीतकर जिले व विद्यालय का नाम रौशन किया है। अब हरियाणा के करनाल में राष्ट्रीय स्तर पर अंडर 19 बालिकाओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ सी बी एस ई विद्यालय ने भोपाल में अंडर 19 बालिकाओं के मध्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता यह खिताब भोपाल के ओरिएंटल विद्यालय में आयोजित सी बी एस ई स्तर के विद्यालयों के बीच हुई इस प्रतिस्पर्धा में अंडर 19 बालिकाओं में प्रदेश भर के सी बी एस ई विद्यालय की 19 टीमों ने भाग लिया जिसमें रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ कपिलधारा बिजुरी की टीम ने जीत हासिल की 25 वर्षों के बाद रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ ने यह मुकाम हासिल किया।

रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ कपिलधारा बिजुरी की अंडर 19 बालिकाओं की टीम ने अपने ग्रुप की सभी टीमों को परास्त कर इस खिताब को जीता है और अब सी बी एस ई विद्यालयों की अंडर 19 बालिकाओं की टीम का प्रतिनिधित्व मध्यप्रदेश के लिए करेंगी और अब 22 अक्टूबर को राष्ट्रिय स्तर पर अंडर 19 बालिकाओं में प्रथम आने की दौड़ में शामिल होंगी आपको बता दे रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ कपिलधारा बिजुरी के विद्यालय को दक्षिण पूर्व कोयला क्षेत्र (कोयला उत्पादन करने वाली कम्पनी)के द्वारा संचालित किया जा रहा है अब एस ई सी एल के साथ साथ रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ परिवार और क्षेत्र के सभी लोगों में खुशनुमा माहौल है और सभी ने इन बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर जीत की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget