सोन नदी पार करने के दौरान एसडीएम के फूफा बहे, तलाश में जुटी पुलिस
शहडोल
जिले में निमंत्रण में शामिल होकर लौट रहे SDM के फूफा नदी में बह गए। वह अपने चार साथियों के साथ लौटते समय सोन नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही गोहपारू पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी तलाश में जुट गई।
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के जमोड़ी निवासी इंद्र पाल सिंह अपने साथी मनदीप सहित 3 अन्य साथियों के साथ गोहपारू थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में निमंत्रण में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान जब सभी नदी पार कर समतल जगह पर पहुंचे तो देखा कि इंद्रपाल लापता है। काफी तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
उमरिया और शहडोल जिले की पुलिस सर्चिंग अभियान चलाकर सर्चिंग में जुट गई है। कई घंटे की तलाश के बाद भी अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। नदी में घुटनों तक पानी होने और अंधेरा होने के कारण पुलिस को खोजबीन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी का कहना है कि तलाश की जा रही है। टीम सर्च अभियान चला रही है। जल्द ही उन्हें ढूंढ लिया जाएगा।