जोहिला नदी मे मिला बालक का शव
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहिला नदी मे सुबह एक बालक का शव पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और कार्यवाही प्रारंभ की। मृत बच्चे की शिनाख्त अंकुश बैगा पिता सियाराम 5 वर्ष निवासी देवगवां के रूप मे हुई है। बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व बालक की मां उसे लेकर घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसके बाद से मां-बेटे की तलाश की जा रही थी। पुलिस महिला की खोजबीन में जुटी हुई है।