तीन आरोपी गिरफ्तार, चौथा आरोपी कहा हैं पुलिस को नही पता?
अनूपपुर
जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत शिवकुमार मिश्रा पिता रामप्रमोद मिश्रा निवासी ग्राम भाद के द्वारा शिकायत किया गया कि प्रहलाद सिंह, आदित्य मिश्रा ,राम सुफल मिश्रा और उदित मिश्रा के द्वारा घर में घुसकर राम प्रमोद मिश्रा व शिव कुमार मिश्रा के साथ मारपीट की गई। फरियादी की रिपोर्ट से थाना भालूमाडा में अपराध क्रमांक 362/ 24 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5),331(6) का कायम कर विवेचना के दौरान आरोपी उदित मिश्रा पिता राम सुखल मिश्रा उम्र 24 वर्ष, प्रहलाद सिंह पिता बलराम सिंह उम्र 40 वर्ष व राम सुफल मिश्रा पिता रामाधार मिश्रा उम्र 52 वर्ष निवासी तीनो निवासी भाद को गिरफ्तार उनके कब्जे से लोहे का पाइप जप्त किया। भाद को गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा पेश किया गया जहां से उपरोक्त तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, मगर गिरफ्तारी तीन लोगों की बताया जा रहा है चौथा आरोपी कहा है उसका पुलिस जिक्र नही कर रही हैं। चौथा आरोपी की बारे में न बता पाना की वह फरार हैं या गिरफ्तार हो चुका हैं, सवालिया निशान लग रहा है। पुलिस उसका नाम क्यू छुपाना चाह रही है, यह तो वही बता सकती हैं।
*इस मामले की जानकारी के लिए जब भालूमाड़ा के थाना प्रभारी राकेश उइके को कॉल किया गया तो उनका कॉल व्यस्त आ रहा था*