अवैध उर्वरक व यूरिया भंडारण करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही

अवैध उर्वरक व यूरिया भंडारण करने वाले  के विरूद्ध  कार्यवाही


अनूपपुर

जिले के संजीव गुप्ता निवासी चुकान का अपने बरतराई स्थित किराना दुकान में भारी मात्रा में उर्वरक एवं यूरिया बोरी अवैध रूप से भंडारण करके रखा  है। सूचना तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु ग्राम बरतराई संजीव कुमार गुप्ता की  किराना दुकान में रेड कार्यवाही करने पर किराना दुकान के अंदर वाले कमरे में डीएपी उन्नत खाद एनपीके  के 10 बोरी उर्वरक (प्रत्येक में 50 किलो ) एवं यूरिया खाद की  11 बोरी (प्रत्येक में 45 किलो) कुल  21 बोरी उर्वरक एवं यूरिया कुल वजन 995 किलोग्राम ,कीमती करीब 13437 रुपए के मिले। उक्त उर्वरक एवं खाद की खरीद-बिक्री के संबंध में संजीव गुप्ता से वैध  दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। अतः उक्त उन्नत उर्वरक खाद एवं यूरिया खाद चोरी के संदेह पर संजीव कुमार गुप्ता पिता गेंदलाल गुप्ता, उम्र 34 साल, निवासी वार्ड क्रमांक 2 ग्राम  चुकान थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर (म.प्र.) के कब्जे से अपराध धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget