गाली गलौच, मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर।
जिले के ग्राम भाद निवासी शिवकुमार मिश्रा पिता रामप्रमोद मिश्रा उम्र 33 वर्ष ने थाना भालूमाड़ा मे शिकायत दर्ज कराई है कि उसने 13 अक्टूबर को अपने भांजे को शाम करीब 7 बजे फोन लगाकर बताया कि उदित मिश्रा व प्रहलाद सिंह मुझे पुरानी ग्राम पंचायत के पास मारपीट किये हैं। तब फरियादी अपने घर के सामने भांजे से बात कर रहा था तभी फोन की बातों को सुनकर उदित मिश्रा बोला कि बुला ले कौन गुण्डा है यह कहते हुये लोहे की पाइप लेकर गालियां देने लगा। इसी बीच उदित मिश्रा के पिता रामसुफल मिश्रा, आदित्य मिश्रा दोनो हाथ मे डण्डा व प्रहलाद सिंह लोहे की पाइप से मुझसे मारपीट करने लगे। इसी बीच मैं और पिताजी घर के अंदर भागे तो चारो घर मे घुसकर मारपीट किये। हल्ला सुनकर पड़ोसी लक्ष्मण गुप्ता व राजकुमार मिश्रा आकर बीच बचाव किये। इस दौरान चारों बोल रहे थे कि आज तो बच गये अगर दोबारा मिले तो जान से खत्म कर देंगे। मारपीट से फरियादी को बायें हाथ की भुजा, दाहिने हाथ की कलाई, पिता के नाक, सिर मे चोट आई है वही भांजे प्रशांत को गर्दन मे पीट चोट पहुंची है। शिवकुमार मिश्रा की शिकायत पर आरोपी उदित मिश्रा, प्रहलाद सिंह, आदित्य मिश्रा, रामसुफल मिश्रा के विरूद्ध अपराध धारा 296, 115 (2), 351 (3), 3 (5), 331 (6) बीएनएस कायम कर पुलिस विवेचना कर रही है।