चोरी की मोटरसाईकल जब्त, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाईकल जब्त, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

रोहणी प्रसाद केवट पिता आशाराम केवट उम्र 44 वर्ष निवासी धनकुट्टा चौकी फनगा थाना भालुमाडा जिला अनूपपुर साप्ताहिक बाजार फुनगा में लेकर 4 अक्टूबर 2024 को सब्जी लेने के लिए गया था उसकी प्लेटिना मोटरसाईकल क्र. एमपी 65 एमई 3944 चेचिम नं. MD2B77AX3LRG50012 काले नील रंग की को सड़क के किनारे लॉक करके खड़ा करके बाजार में सब्जी लेने लिए चला गया था, आधा घंटा बाद जब वह सब्जी लेकर वापस अपनी मोटरसाइकल के पास गया तो देखा कि मोटरसाइकल जहां पर रखी थी वहां प्लेटिना मोटरसाईकल क्र. एमपी 65 एमई 3944 नहीं थी, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर अपराध क्र. 359/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजू सिंह पिता मुन्ना सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाङा को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक कीमती 70,000/- आरोपी से जप्त की गई है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक चौकी के स्टाफ शामिल रहे। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget