मादा भालू शावक सहित सीट व दरवाजा तोड घुसा घर में, खाद्य सामग्री खाकर किया नुकसान
अनूपपुर
जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत नगरपरिषद डोला के वार्ड नंबर 10 एवं 11 में छत्तीसगढ़ राज्य से देर रात होने पर एक मादा भालू अपने एक बच्चे के साथ अचानक आम नागरिकों के घरों में दीवाल,दरवाजा,आरसीसी सीट एवं अन्य को तोड़कर घरो के अंदर प्रवेश कर विभिन्न प्रकार के खाने की सामग्री को अपना आहार बना रही है अचानक भालू के घर के अंदर प्रवेश कर सामग्री खाते देख, आहट सुनकर आम नागरिक विगत तीन माह से निरंतर भयभीत एवं परेशान है वहीं वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी पटाखा एवं अन्य माध्यमों से दोनों भालू को जंगल की ओर भेजने का प्रयास करते हैं लेकिन आहार की तलाश में यह भालू रात्रि समय होने पर किसी भी समय वापस आ जाती है विगत रात नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 में दो घरों में यह दोनों भालू घर का दरवाजा तोड़कर दीवाल लांघ कर एवं आरसीसी सीट तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए रहे जिससे भयभीत घर परिवार के सदस्यों के हो-हल्ला करने पर दोनों भालूओ को नागरिकों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की सहयोग से नगर के बाहर स्थित जंगल में खदेड़ा हैं नागरिकों द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं वनविभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से विगत 3 माह से उत्पन्न मादा भालू एवं उसके बच्चे के आतंक से मुक्ति दिलाने हेतु दोनों का रेस्क्यू कर अन्य स्थान पर ले जाने की बात कहते हुए पत्र लिखा है।
विगत 5 सितंबर की रात मादा भालू ने नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 11 निवासी 76 वर्षीय वृद्ध महिला कौशिल्या पति स्व,बंशी यादव पर हमला कर गम्भीर तर से घायल किया रहा जो वर्तमान समय भी जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती रहकर उपचार रत है।