पैर फिसलने से गिरी वृद्धा, लगी चोट, उपचार दौरान हुई मौत
अनूपपुर
जिला चिकित्सालय में भर्ती 70 वर्षीय वृद्धा की उपचार दौरान मौत हो गई वृद्धा अपनी पुत्री के यहां रह रही थी, सुबह अचानक पैर फिसल जाने से सर में गंभीर चोट आने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए भर्ती किया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोई निवासी 70 वर्षीय धनमतिया राठौर पति स्व,प्रमोदी राठौर जो पिछले दिनों अपनी पुत्री के यहां भालूमाड़ा थाना अंतर्गत दैखल गाव गई हुई थी, सुबह ब्रश मंजन करने के लिए बाथरूम के पास चलने दौरान पैर फिसलने से गिर जाने पर सिर में गंभीर छोट आई, जिसे उपचार हेतु परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, उपचार के दौरान देर रात वृद्धा की मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी, परिजनों की उपस्थिति में वृद्धा के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए घटना की जानकारी भालूमाड़ा थाना को अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रदाय की।