नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार
उमरिया
जिले के थाना मानपुर अंतर्गत 13 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने पर 9 अक्टूबर 2024 को 4 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 381/24 धारा 70 (2), 137(2), 87 BNS एवं 5G/6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा मामले में प्रत्येक पहलुओं पर समीक्षा करते हुये शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये। मानपुर पुलिस टीम द्वारा मामले में 3 आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया गया एवं अतिम फरार मुख्य आरोपी की पता तलाश जारी रखी जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप रहा था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त जानकारी, भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपी के छिपे होने के जिले एवं जिले के बाहर संभावित सभी स्थानो पर आरोपी को खोजा परंतु आरोपी बचने में कामयाब होता रहा। पुलिस टीम द्वारा दिन-रात जारी रखे गये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप अंतिम फरार मुख्य आरोपी अभिषेक कुशवाहा को जिला भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी।