अज्ञात कारणो से बाबा संतराम की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खाटी के बेलघाट में स्थित आश्रम में विगत कई वर्षों से रह रहे 36 वर्षीय बाबा संतराम पिता राम अभिलाष जो तेंदुआमोहनी जिला गोंडा़ उत्तरप्रदेश के मूल निवासी हैं। बेलघाट स्थित आश्रम में अज्ञात कारणों से मृत्यु हो जाने की सूचना पर अमरकंटक पुलिस द्वारा मृत बाबा के शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए परिजनों को सूचना दी गई, परिजनों के आने की प्रतीक्षा में बाबा के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव फ्रीजर सुरक्षित में रखा गया, सुबह परिजनों के द्वारा बाबा की पहचान करने बाद पुलिस ने पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,करा कर जांच प्रारंभ की मृतक बाबा संतराम के पार्थिव शरीर को उनके बेलघाट स्थित आश्रम के समीप दफनाकर अंतिम संस्कार किए जाने का निर्णय परिजनों द्वारा लिया गया, बाबा संतराम की मृत्यु अज्ञात कारणों से होने पर पुलिस जांच में लगी हुई है।