किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ने दुकानदारों पर किसानों के साथ फर्जी बीज वितरण व ठगी का लगाया आरोप
*तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग*
शहड़ोल
यू तो हमेशा से किसानों के साथ प्रकृति सौतेला व्यवहार करती चली आ रही है, लेकिन इस वर्ष फर्जी बीज वितरण की दुकानदारों ने भी किसानों के साथ छल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, तहसील गोहपारु अंतर्गत धान की फसल में व्यापक पैमाने पर रोग फैला हुआ है जिससे किसानों की फसल पकने से पहले ही सूख रही है, जिसका कारण किसानों ने गुणवत्ताविहीन बीज बताया है जिससे फसल दिन प्रतिदिन नष्ट होती जा रही है, जब इस विषय की जानकारी किसानों ने अपने क्षेत्र के किसान मोर्चा का नेतृत्व कर रहे जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा को अवगत कराया, तब उन्होंने अपने तहसील क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामों का भ्रमण किया और क्षेत्र के किसानों का हाल-चाल जानने की कोशिश की, किसानों ने उन्हें बताया कि स्थानीय बीज वितरण दुकानदारों ने अच्छे खासे रेट पर बीज दिया था और बीज का बिल भी देने से दुकानदारों ने किसानों को मना कर दिया था, साथ-साथ किसानों को हाइब्रिड व रिसर्च की गुणवत्ता युक्त धान बताकर बीज दिया था, लेकिन धरातल में कुछ और स्थिति देखने को मिली, गुणवत्ता विहीन बीजों में कीटनाशक दवाइयां डालने के बाद भी रोग थमने का नाम नहीं ले रहा और किसानों की पकी हुई फसल सुखकर नष्ट हो रही है जिसके संबंध में स्थानीय किसानों के साथ तहसील गोहपारू में पहुंचकर किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्र व ग्राम पंचायत सेमरा के उपसरपंच नरेन्द्र मिश्रा सहित कई ग्रामीण किसानों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि उनकी फसलों का सर्वे कराकर आर्थिक सहायता दी जाए साथ-साथ उन्होंने यह भी मांग की है कि फर्जी बीज वितरण दुकानदारों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही भी कराई जाए, किसानों के साथ हो रहे इस तरह बीज को लेकर धोखाधड़ी पर बीज वितरण व दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्र व स्थानीय किसानों ने की है ताकि भविष्य में किसानों के साथ बीज वितरण दुकानदार ठगी ना कर सके।