भगवती मानव कल्याण संगठन ने नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का किया आयोजन

भगवती मानव कल्याण संगठन ने नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का किया आयोजन


अनूपपुर

ग्राम पंचायत फूनगा कार्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज के आशीर्वाद व निर्देशन में आयोजन किया गया। नशा मुक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर विशिष्ट अतिथि मजिस्ट्रेट कोतमा उपस्थित रहे। नशा मुक्ति कार्यक्रम में स्वागत सम्मान में सिद्धाश्रम पत्रिका द्वारा श्रीफल देकर स्वागत किया गया। शक्तिपुत्र महाराज की विचारधारा अवगत कराते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उनकी सराहना की। आए हुए समस्त अतिथियों ग्राम जन मानस पत्रकार साथियों स्वास्थ्य विभाग पुलिस बल सभी को बताया गया कि नशे से होने वाली हानि शारीरिक मानसिक आर्थिक हानि होता है, जो कष्ट दायक होता है, इसे देखते हुए मानव का कर्तव्य बोध करते हुए नशे से दूर रहने की प्रेरणा दिए।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा शक्ति चेतना जन जागरण संकल्प साधना शिविर के बारे में भी जनमानस का नशा नहीं छूट रहा है, वह अपना अमूल्य समय निकालकर उसे सिद्धाश्रम धाम में पहुंचे जहां लोगों का जाने मात्र से नशा छूट जाता है, वहां के बारे में मैं भी सुना हूँ वह अच्छे गुरु हैं, जिन्होंने इस संकल्प को लेकर सारे समाज को नशा मुक्त करने का काम कर रहे हैं, हम भी प्रयास करें कि अपने जिले में किस तरीके से नशे को अंकुश लगा सके पूरी प्रयास करेंगे। जिला कलेक्टर के साथ अवैध शराब पैकारी रोकने का भी काम करेंगे। मैं आशा करता हूँ कि यहां की सरपंच रेखा अपनी फूनगा  पंचायत को पूर्ण तरीके से नशा मुक्त घोषित करें, और जब मैं 6 महीने बाद इस फूनगा पंचायत में आऊ तो मुझे इससे ज्यादा नशा मुक्त वाले जनमानस मिले तो मुझे खुशी होगी कि हमारा कार्यक्रम सफल हुआ। संगठन के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष रामकिशोर सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष धनीराम तिवारी, जिला प्रवक्ता अमित कुमार यादव, कोतमा अध्यक्ष रामकुमार योगभारती, कोदू लाल यादव, गुलाब यादव, नरेंद्र यादव, रमेश रौतेल, कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget