नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के ग्राम अमगवां निवासी हीरालाल कोल (47) ने थाना जैतहरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी, जो कक्षा 9वीं की छात्रा है, 01 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे स्कूल के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के गांवों और रिश्तेदारों में उसकी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना जैतहरी में अप.क्र. 370/24 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने नाबालिग लड़की को ग्राम बैरीबांध बर टोला से बरामद किया।

पूछताछ में पता चला कि 17 वर्षीय किशोर ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 64(2) एम बीएनएस और 5,6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget