रेत के अवैध परिवहन पर दो जिले में पुलिस ने की कार्यवाही
शहडोल
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु प्रभात पट्टा, खनि निरीक्षक द्वारा बाणगंगा मेन रोड़ सोहागपुर से 02 ट्रैक्टर ट्राली क्रमशः वाहन ट्रैक्टर क्र. MP65ZB2521, MP18AB7686 एवं समय लाल गुप्ता खनि सर्वेक्षक द्वारा ग्राम नवलपुर के पास से 01 ट्रैक्टर ट्राली जिसका चेचिस क्र. 928014139372 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर थाना सोहागपुर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया, जिसमें खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
*अनूपपुर जिले में भी हुई कार्यवाही*
जिले के कैलाश घाट लोहासुर में कुछ लोग ट्रेक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं सूचना पर पुलिस स्टाफ के मौके से जाकर रेड कार्यवाही की गई तो में एक बिना नंबर का लाल रंग का ट्रेक्टर चालक रेत लोड कर परिवहन करते लोहासुर में पाया गया, चालक से नाम पता शनी कुमार मेहरा पिता दयाराम मेहरा उम्र 24 साल निवासी लोहासुर थाना कोतमा का निवासी हैं। ट्रेक्टर के स्वामी हातिम सिंह कंजर निवासी लोहासुर के कहने पर कैलाश घाट से चोरी से रेत निकाल कर लोड़कर परिवहन करना बताया, जिनके कब्जे से एक बिना नंबर महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर लाल रंग का व ट्राली में अवैध रेत लोड कुल मशरूका 5,05000/- रूपये का जप्त कर आरोपी चालक सनी कुमार मेहरा पिता दयाराम मेहरा उम्र 24 वर्ष एवं ट्रैक्टर स्वामी हाकिम सिंह कंजर दोनों निवासी लोहासुर के खिलाफ धारा 303(2) ,317(5)बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।