कुआं में गिरा जंगली सूअर का बच्चा, वन विभाग ने किया दाह संस्कार

कुआं में गिरा जंगली सूअर का बच्चा, वन विभाग ने किया दाह संस्कार


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत पोंडी बीट के बरबसपुर गांव में बुधवार की सुबह एक जगतविहींन कुंआ में जंगली सुअर के गिरने की सूचना पर वनविभाग का दल मौके पर पहुंचकर कुआं के अंदर निरीक्षण दौरान जंगली सूअर के शावक को मृत स्थिति में होने पर बरामद करते हुए वरिष्ठ वनविभाग के अधिकारियों को जानकारी दिए जाने पर पशु चिकित्सक से पीएम करा कर दाहसंस्कार किया गया।  ग्राम बरबसपुर निवासी स्व,आनंदराम पिता चचईया रौतेल के जगतविहीन कुंआ में विगत रात विचरण करते हुए एक 6 माह के लगभग उम्र का जंगली सूअर गिर गया रहा जो मृत स्थिति में पानी में होने पर कुछ लोगों द्वारा देखे जाने पर वनविभाग को सूचित किया गया जिस पर वनरक्षक पोंडी दिनेशकुमार रौतेल, वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल एवं अंशकालिक सुरक्षाश्रमिक अरुण पटेल के साथ मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाल कर वन नाका पोंडी लाकर रखते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर स्वर्णगौरव सिंह को सूचित किया गया पशु चिकित्सक डॉक्टर दीक्षित,पशु चिकित्सा सहायक ईश्वर सिंह द्वारा पी,एम,की कार्यवाही की गई अमृत जंगली सूअर के सावन के सब का कफन फूल माला अगरबत्ती से पूरे सम्मान के साथ नायब तहसीलदार मंगलदीन चक्रवर्ती,ग्राम पंचायत पोंडी सरपंच कमल सिंह,परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेगीराव,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल एवं अन्य की उपस्थिति में मृत जंगली सूअर शावक का दाह संस्कार किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget