दीक्षांत समारोह में छात्रा निर्जला पाण्डेय को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित
अनूपपुर
कुछ करने की हसरत है अगर मन में, तो जज्बा लेकर कार्य करने से मंजिल अवश्य मिलती है। बस उक्त कार्य के प्रति सच्ची लगन एवं अथक परिश्रम अवश्य होना चाहिए। प्रदेश के राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छात्रा निर्जला पाण्डेय ने ऐसा ही कारनामा करके ना केवल परिवार-समाज को गौरवान्वित किया। अपितु कोयला उत्पादन वाली नगरी का मान बढा़या है।
जिले के बिजुरी नगर क्षेत्रांन्तर्गत वार्ड क्रमांक 14 लोहसरा निवासी लवकुश पाण्डेय जो हसदेव क्षेत्र की भूमिगत परियोजना बहेराबांध में बतौर कालरी श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी पुत्री निर्जला पाण्डेय ग्वालियर स्थित शिवाजी विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्रा है। जहां गत दिवस विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में अच्छे अंक से उर्त्तीण करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अच्छा अंक हासिल करने वाली बिजुरी नगर कि छात्रा निर्जला पाण्डेय भी सम्मानित हुयी। जिससे परिजन सहित नगर व जिलेभर के लोगों ने हर्ष जताया है।