पं. रामसुदर्शन मिश्रा के पुण्य स्मृति में महादेव का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

पं. रामसुदर्शन मिश्रा के पुण्य स्मृति में महादेव का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

*देवों के देव भूतभावन शिवजी के बारात में उमड़ा भक्तों का सैलाब*


अनूपपुर

पत्रकार संतोष मिश्रा के पूज्य पिता स्वर्गीय पंडित रामसुदर्शन मिश्रा के वार्षिक श्राद्ध एवं पुण्य स्मृति में उनके पैतृक निवास ग्राम बेलिया बड़ी में भूतभावन भगवान महादेव जी का प्राण प्रतिष्ठा निर्विघ्न संपन्न हो गया बताया गया है कि पवित्र मुहूर्त में पंडित दयाराम गौतम एवं काशी से पधारे विद्वान पंडित सौरभ पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवों के देव महादेव जी की प्राण प्रतिष्ठा कराई प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष मिश्रा के पैतृक गांव स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर में शिवजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह भगवान शिव जी की आरती उतारी गई और शोभायात्रा में चल रहे भक्तों का स्वागत किया गया । बताया गया है कि शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद भगवान चिंताहरण महादेव मंदिर वापस पहुंची जहां पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ जिसके बाद भगवान महादेव का बारात निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए जगह जगह बारातियों का स्वागत किया गया श्री दुर्गा मंदिर में भगवान का जनवासा था जहां पर स्वागत के बाद भगवान शिव माता गौरी से विवाह के लिए चिंताहरण महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर उनका परछन करने के बाद द्वारचार किया गया जिसके बाद जगत पिता महादेव जी का जगत जननी माता पार्वती जी के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ इस दौरान माताओं ने पांव पखार कर दहेज व दान देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया । भूतभावन भगवान महादेव एवं माता पार्वती जी के विवाह के बाद विधि विधान से विद्वानों ने भगवान का महाभिषेक कराने के बाद प्राण प्रतिष्ठा कराई ततपश्चात हवन किया गया और अगले दिन पंडित रामसुदर्शन मिश्रा जी का वार्षिक श्राद्ध करने के बाद ब्राह्मण भोजन व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार संतोष मिश्रा के शुभचिंतकों ने शामिल हो कर सहयोग किया भगवान महादेव के शोभायात्रा एवं बारात में यजमान संतोष मिश्रा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीरा मिश्रा, माता श्रीमती उमा मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा, संजय मिश्रा, राजीव मिश्रा श्यामकिशोर मिश्रा, भतीजे प्रकाश, सुभाष, सोनू, अनुज नीलेश व राजेश मिश्रा पुत्री गरिमा आशुतोष मिश्रा, पुत्र गौरव, सौरभ, पवन व अंश के साथ सभी परिजनों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। देवों के देव महादेव के बारात में आचार्य पंडित दयाराम गौतम, काशी से पधारे आचार्य पंडित सौरभ पांडेय, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ठाकुर महेंद्र सिंह चौहान, दैनिक समय के प्रबंध संपादक पंडित हरेंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल, ठाकुर मानसिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज सराफ अंगा, समाजसेवी पवन गोयनका, वरिष्ठ कांग्रेस व श्रमिक नेता जेपी श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, वरिष्ठ नेता राजकुमार शुक्ला, युवा कांग्रेस नेता शहडोल अनुपम गौतम, पार्षद नगर पालिका परिषद शहडोल सुफियान भाई, ठाकुर ज्ञान सिंह, रवि प्रधान, एनएसयूआई  जिलाध्यक्ष एड. रफी अहमद, वरिष्ठ नेता मयंक त्रिपाठी, जिला दवा विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष राजेश जैन, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष यादव, धीरेंद्र जैन नाहर, कमलेश शर्मा, ठाकुर बाल्मीक सिंह गौतम, नागेश शर्मा, रामसुफल पांडेय, रामेश्वर पांडेय, रमेश कुमार पांडेय, संजय मिश्रा, बलराम पाण्डेय, शिव नारायण पांडेय, गुरुजी, अख्तरअली, रियाज अंसारी, संदीप पयासी सैंडी, राम सुहावन गुप्ता, महिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती रोज मेरी मसीह, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद नदीम सोनू, श्रीमक नेता रामाश्रय यादव, ऋषभ चन्देरिया, संजय जैन पत्रकार रमाकांत शुक्ला, भगवान दास मिश्रा, चंदन केवट, पुनीत सेन, धर्मेंद्रकांत तिवारी, रामचरण मिश्रा, श्याम तिवारी, विनोद पांडेय, मोह० यूनुस, महेश मिश्रा, राजकुमार राजू लखीना, एड.राजेश शर्मा लालू, एड शैलेंद्र सिंह, एड. अमरेंद्र सिंह परिहार, मयंक जैन, राजेन्द्र सराफ गुड्डू हसन मुराद सहित भारी संख्या में महिलाओं व बच्चों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

*बुढ़ानपुर से निकली शोभायात्रा*

भगवान महादेव की शोभायात्रा बुढ़ानपुर अन्नपूर्णा मंदिर से बड़ी भव्यता के साथ निकाली गई सबसे पहले भूतभावन भगवान शिवजी का श्रंगार किया गया और पूजन अर्चन के बाद गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो कोतमा स्थिति ठाकुर बाबा धाम बंजारी बाबा एवं बगैहा टोला में पूजन अर्चन करने के बाद चिंताहरण मंदिर पहुंची जिसके बाद भगवान शिव जी की आरती करने के बाद भव्य कलश यात्रा शुरू किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भगवान के भक्त नाचते गाते हुए नगर भ्रमण कर शिव मंदिर तालाब पहुंचे जहां पर वरुण देव का पूजन करने के साथ जल लेकर मंदिर वापस आये जहां पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ । पत्रकार संतोष मिश्रा एवं उनके परिजनों ने उनके स्वर्गीय पिता पंडित रामसुदर्शन मिश्रा के स्मृति में होने वाले महादेव जी की प्राण प्रतिष्ठा, वार्षिक श्राद्ध एवं भंडारे में शामिल होकर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget