चलती ट्रेन में अज्ञात महिला ने दिया धक्का, युवक की ट्रेन की चपेट आने से कटा पैर
अनूपपुर
अनूपपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 800 मीटर की दूरी में शहडोल की ओर से आ रही गाड़ी संख्या 08748 कटनी बिलासपुर मेमो ट्रेन में सफर के दौरान अनूपपुर रेलवे स्टेशन के पहले शहडोल की ओर से आ रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी की लगभग 800 मीटर की दूरी पर ट्रैक के किनारे एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसे लेकर तत्काल स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ थाना अनूपपुर में सूचना दिया, सूचना मिलते ही तत्काल ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ एएसआई अमृतलाल साहू व मनोज सिंह के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां पर ड्यूटी डॉक्टर कुलदीप सिंह परस्ते के द्वारा सीएमएचओ अशोक अवधिया को सूचना देने पर तत्काल मौके पर पहुंचते हुए, डॉक्टर साकेत कौशिक, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर उन्नति सिंह, डॉक्टर अंजली राठौर के द्वारा घायल का तत्काल ऑपरेशन करते हुए जान बचाई, तत्पश्चा घायल को कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती कर ड्यूटी पर स्टाप नर्स एवं डॉक्टर की निगरानी में रखकर उपचार किया जा रहा है। घायल की जान बचाने में स्टाफ नर्स, ड्रेसिंग स्टाफ, सुरक्षा कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी ने अहम भूमिका निभाई। घायल युवक ने बताया कि मेरा नाम संतोष बैगा पिता सम्मू बैगा उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड 13 ज्योतिपुर पेंड्रा गौरेला मरवाही छत्तीसगढ़ का रहने वाला हैं, वह पल्लेदारी का कार्य करता हूँ, पेंड्रा से मैदा लोड कर गाड़ी खाली कर ट्रेन से वापस अपने घर जाते समय ट्रेन स्टेशन में पहुंचने से पहले ही उतरने की हड़बड़ी में अज्ञात महिला के द्वारा संतोष बैगा को चलती ट्रेन में धक्का देने से ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक पैर कट गया।