लिटिल स्टेप्स स्कूल का ड्राइवर शराब पीकर चलाता हैं वाहन, हुई कार्यवाही
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अरकंटक तिराहा पर वाहन चेकिंग दौरान स्कूल वेन एमपी 65 ZA 7281 तेज गति से जा रही थी, वेन को यातायात पुलिस द्वारा रोककर चालक सोनू दाहिया को ब्रईथ एनालाइजर से चेक किया गया, जो चालक शराब के नशे मे वाहन चलाते पाया गया, वाहन के दस्तावेज चेक करने पर वाहन बिना परमिट पाया गया। चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धारा अंतर्गत प्रकरण तैयार किया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। जिला मुख्यालय अनूपपुर में दर्जनो प्राइवेट विद्यालय संचालित है, लगभग सभी विद्यालयों में नियम विरुद्ध बिना फिटनेस, बीमा, प्रदूषण समेत अन्य कमियों से वाहन संचालित हो रहा है। मगर कार्यवाही कभी कभार ही देखने को मिलती है अगर लगातार कार्यवाही होने लगे तो सारे विद्यालयो में नियम से वाहन संचालित होने लगेगा। जब तक कोई बड़ी घटना नही होती तब तक प्रशासन भी हरकत में नही आता।