राम जानकी मंदिर के पास जय मां मनोकामना का होगा भव्य आगमन

राम जानकी मंदिर के पास जय मां मनोकामना का होगा भव्य आगमन


अनूपपुर

धर्म प्रेमी, सामाजिक,जागरूक नागरिक शुभम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जय मां मनोकामना का आगमन 30 अक्टूबर 2024 को राम जानकी मंदिर अनूपपुर के पास होने जा रहा है।उन्होंने बताया कि जय मां मनोकामना का पांचवें वर्ष में प्रवेश हो रहा है। बताया कि मां मनोकामना का भव्य दरबार इस वर्ष भी सजाया जाएगा।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को  बाजे,गाजे के साथ मां का भव्य आगमन होगा।दिनांक 31 अक्टूबर 2024 दिन गुरूवार को विशेष पूजन हवन एवं आरती रात्रि 12.00 से सुबह 5.00 बजे तक होगी। दिनांक 01 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार प्रातः 11.00 बजे से कन्या भोजन एवं विशाल भंडारा,शाम 7 बजे ढोल बाजों के साथ मां की संध्या कालीन भव्य महा आरती एवं महाप्रसादी वितरण एवं भक्ति मयी संगीतों के साथ ममता भरा देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा।दिनांक-02 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को नम आंखों से मां की विदाई की जाएगी। 

सभी नगर वासियों धर्म प्रेमियों से अपील की है कि सभी नगर वासी प्रत्येक कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय निकालकर मां के भक्ति के रंग में रंग जाएं एवं मां के भव्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए एवं इस कार्यक्रम की भव्यता एवं शोभा बढ़ाएं।

बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारी समिति को आप सभी नगर वासियों का प्रेम,स्नेह, सहयोग एवं अमूल्य समय जरूर प्राप्त होगा।जिससे यह कार्यक्रम भव्यता के साथ सफल होगा।एवं आने वाले प्रत्येक वर्षों के लिए हम सभी का उत्साह बढ़ेगा।जिससे हम सभी आने वाले वर्षों में भी इस पूजन को और भी भव्य रूप से सफल करने के लिए अग्रसर होंगे। मां मनोकामना का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे। मां भगवती से यही प्रार्थना रहेगी कि वह हम सभी की सदैव बिगड़ी बनाएं एवं हम बच्चों को अपनी सेवा में सदैव लगाए रखें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget