उत्कृष्ट कार्यो पर राज्यपाल ने वनरक्षक कुंदन कुमार शर्मा को किया पुरस्कृत

उत्कृष्ट कार्यो पर राज्यपाल ने वनरक्षक कुंदन कुमार शर्मा को किया पुरस्कृत


अनूपपुर

शहडोल संभाग के वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वनरक्षक के पद पर पदस्थ कुंदन प्रसाद शर्मा को अपने पदस्थापना दौरान वन,वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन में व्यक्तिगत रुचि लेकर निरंतर कार्य करने पर वन्यप्राणी  संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल द्वारा उत्कृष्ट कार्य पर पुरस्कृत किया गया है।

कुंदन कुमार शर्मा पिता कौशलकिशोर शर्मा अनूपपुर जिले के जमुनाकॉलरी में रहते हुए 2013 में प्रथम बार उमरिया जिले के नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र में वनरक्षक के पद पर नियुक्त होने बाद 2014-15 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ रहकर वन्यप्राणियों के शिकारियों की तलाश एवं कार्यवाही में निरंतर कार्य करते हुए वर्ष 2016 में अनूपपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र जैतहरी में पदस्थापना होने पर वन क्षेत्र में अतिक्रमण पर रोक लगाने,अतिक्रमण किए गए वन भूमि को मुक्त कराने,अवैधानिक रूप से वन भूमि मे उत्खनन एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ भालू एवं अन्य संकटापन्न वन्यप्राणियो का रेस्क्यू करने तथा 2022 से निरंतर गोवरी बीट में हाथियों के समूह के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क करने,हाथियों एवं मानवो के मध्य द्वंद्व को रोकने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने,हाथियों के समूह द्वारा ग्रामीणों के घरों को घेर कर खाने की तलाश करने दौरान घर के अंदर संकटापन्न स्थिति में फंसे ग्रामीणो का सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य व्यक्तिगत रुचि लेकर करते चले आ रहे हैं जिस आधार पर श्री शर्मा को उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए वनविभाग द्वारा 07 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह दौरान मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल,राज्यमंत्री वन एवं पर्यावरण दिलीप अहिरवार द्वारा प्रशस्तिपत्र,स्मृतिचिन्ह एवं पचास हजार रुपए की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया इस दौरान समारोह में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव,प्रमुख सचिव वन अशोक वणपाल प्रमुख रुप से उपस्थिति रहे।

 श्री शर्मा को राज्य स्तरीय  समारोह में पुरस्कृत किए जाने पर मुख्य वनसंरक्षक वन वृत शहडोल,वन मंडलाधिकारी अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पेद्रे,वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा,परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार,जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल के साथ वनविभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं शुभचिन्तको द्वारा बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर वन तथा वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन पर कार्य करते रहने की आशा व्यक्त की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget