मोबाइल टॉवर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
थाना गोहपारू पुलिस द्वारा मोबाइल टावर मे चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है। इसके अलावा घटना में उपयोग की गयी मोटर सायकिल भी जप्त की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर ग्राम खन्नौधी एवं सरना मे लगे जिओ कंपनी के मोबाइल टावर मे लगे जीसीयू उपकरण चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपियों संजय शुक्ला पिता साधूराम शुक्ला उम्र 35 वर्ष निवासी जयसिंहनगर एवं प्रिन्स जायसवाल पिता राजू जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चुहिरी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया माल 3 नग जीसीयू, 1 नग डीजी कंट्रोलर एवं सोलर पैनल में लगने वाली केबल बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व दो नग मोबाइल जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।