राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के स्मृति में सामतपुर का सामुदायिक भवन बना कांजी हौज

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के स्मृति में सामतपुर का सामुदायिक भवन बना कांजी हौज


अनूपपुर

भगवा पार्टी अनूपपुर के जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्रकान्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगरपालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक में बनाए गए राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की स्मृति में निर्मित सामुदायिक भवन का उपयोग कांजी हौज नंबर के रूप में हो रहा हैं,जबकि सामुदायिक भवन के चारों ओर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराकर बकायदा गेट लगाकर व्यवस्थित कराया गया है,क्योंकि हर वर्ष राष्ट्रवीर दुर्गादास जी के स्मृति में होने वाला कार्यक्रम उक्त सामुदायिक भवन में ही आयोजित किया किया जाता है,साथ ही सामुदायिक भवन प्रांगण में ही झंडारोहण का कार्यक्रम भी सम्पन्न होता है,इसके अलावा शादी विवाह के अवसर पर यह सामुदायिक भवन लोगो के लिए काफी उपयोगी साबित होने के बावजूद सामुदायिक भवन के बाउंड्रीवाल के अंदर पशुओं को बांधने के साथ ही पशुओं को चारा भूसा खिलाया जा रहा हैं।बताया गया कि नगरपालिका अंतर्गत वार्डवासियों को उनके घरों में जगह कम होने के कारण शादी ब्याह और सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु होने वाली असुविधा से बचने हेतु बनाए गए सामुदायिक भवन से लोग काफी लाभान्वित होते है,शादी विवाह एवं उत्सव के दिनों में भवन का महत्व और भी बढ़ जाता है।लेकिन ऐसे में लोग उत्सवों में भवन के उपयोग से वंचित रह जाते है।

वही दूसरी ओर अनूपपुर नगरपालिका द्वारा उक्त मामले में संज्ञान लिए जाने की नितान्त आवश्यकता है,क्योंकि नगरपालिका परिषद अनूपपुर द्वारा ही निर्मित उक्त सामुदायिक भवन के आज अतिक्रमण के चपेट में होने के बावजूद भी उसे मुक्त कराने हेतु नगरपालिका द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है,जिससे लोगों के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे है साथ ही उक्त कृत्य से वार्डवासियों में नाराजगी और असंतोष भी व्याप्त है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget