नजूल की भूमि पर नीतू केवट ने किया अवैध निमार्ण, कब कार्यवाही करेगी नगर पालिका

नजूल की भूमि पर नीतू केवट ने किया अवैध निमार्ण, कब कार्यवाही करेगी नगर पालिका

*वार्ड वासियों ने कलेक्टर, एसपी,नपा अधिकारी को सौंपा शिकायत पत्र, कार्यवाही की मांग* 


शहडोल

नगर के वार्डों में हो रहे अवैध निमार्ण एवं नजूल भूमियों पर अतिक्रमण से परेशान वार्ड क्र. 19 घरौला मोहल्ला वासियों ने कलेक्टर, एसपी,नपा अधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए जल्द से जल्द अवैध निर्माण एवं नजूल भूमियों पर अतिक्रमण करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा नपा अधिकारी को दिए शिकायत पत्र में वार्ड वासियों ने बताया कि नीतू केवट पति राजू केवट द्वारा वार्ड क्र. 19 घरौला मोहल्ला सार्वजनिक मार्ग पर चिन्हित भूमि के अलावा सार्वजनिक मार्ग में मकान बनाकर अवैध निमार्ण कराया जा रहा है, वार्ड क्र. 19 में जो कि बरौनी होटल से मदरसा तक के मार्ग में लोगों द्वारा काफी अतिक्रमण किया जा चुका है। भविष्य में यदि किसी के घर में आग लग जावे, कोई बीमार आदि हो या अन्य कार्यों आदि के लिये वाहनों के आवागमन की आवश्यकता हो तो मौके पर चार पहिया भारी वाहन नहीं आ सकते है। वार्ड वासियों द्वारा उक्ताशय हेतु लगातार शिकायतें की गई किन्तु राजस्व कर्मचारी कोई कार्यवाही नहीं किये, जो स्थानीय सभ्रान्त लोगों के लिये भविष्य में भारी चिन्ता का विषय है।

 *नजूल भूमियों पर अतिक्रमण* 

ज्यादातर भूमि नजूल भूमि है, कुछ लोग बिना प्लानिंग, बिना अनुमति एवं बिना वैध पट्टे के लगातार मकान बनाते जा रहे है, जिस ओर शासन प्रशासन शिकायतों के बाद भी ध्यान नहीं दे, हां यदि भविष्य में कोई घटना घट जावेगी तो बुल्डोजर लेकर जरूर आयेगे, वर्तमान शासन-प्रशासन समास्याओं का समाधान करने के बजाए स्वयं के लाभ के लिये काम कर रहे है, आम जनता के हित, सुविधाएं आदि से कोई सरोकार नहीं है।

 *रोजी रोटी छीनने का प्रयास* 

प्रार्थी मनोज गोले शारीरिक रूप से लगभग 100 प्रतिशत विकलांग है, वह छोटी से गुमटी में दैनिक किराना सामान बेचकर अपनी दो पुत्रियों का किसी तरह पालन पोषण कर रहा है, किन्तु नीतू केवट मौके से सार्वजनिक मार्ग पर अवैध निमार्ण कर प्रार्थी की गुमटी भी हटाने का प्रयास कर प्रार्थी की रोजी रोटी छीनने का प्रयास नीतू केवट द्वारा लगातार किया जा रहा है साथ ही वह यह भी कहती है कि मै तुम्हें किसी न किसी मामले में फंसवा दूंगी फिर पाल लेना अपना परिवार, प्रार्थी मनोज केवट शारीरिक रूप से चलने फिरने में ज्यादा सक्षम नहीं है, तथा वह कोई अन्य कार्य चाह कर भी नही कर सकता है, प्रार्थी मनोज गोले की आय का एक मात्र साधन उसकी गुमटी की दुकान ही है जिसे भी नीतू केवट द्वारा छीना जा रहा है, ऐसी स्थिति में प्रार्थी के पास परिवार सहित आत्म हत्या के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं रहेगा।

*अवैध अतिक्रमण पर लगे रोक* 

शासन की खुली नजूल भूमियों पर प्रशासन की नाक के नीचे लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है, आज शासन की यदि जनहित में कोई योजना है तो उसके लिये शासन अपनी स्वयं की भूमि का उपयोग नही कर पा रहा है साथ ही शासन को करोड़ों रूपये के राजस्व की क्षति हो रही है, इस तथ्य पर गंभीरता से कार्यवाही किया जाना जनहित एवं शासन के हित में अत्यन्त आवश्यक है। वार्ड क्र. 19 घरौला मोहल्ला वासी मोहम्मद जलील ,केदार गोले, शारदा सिंह, प्रदीप तिवारी, अनिकेत अवस्थी, मनोज गोले, मोहन गोले, दिलीप सिंह, अरुण वर्मा, मोहन गोले, रामधनी गोले, रवि गुप्ता, राजा बाजपेयी, विजय त्रिपाठी, राजेन्द्र गोले, कोसल,सुरेश गोले,सुनीता, प्रकाश कुमार, नरेंद्र, सोनू, राजेश, राहुल, आकाश, विजय सिंह, ओम मिश्रा, सकिता देवी, सविता वर्मा, प्रभा वर्मा, स्याम बहादुर सिंह,सकून सिंह, आशीष सिंह, मीना देवी बैगा, लखन, अभिषेक, प्रवीण, शारदा सिंह, सोनम सिंह, प्रहलाद सरिवान ,अमित, राजेन्द्र, राम ,मनोज गुप्ता, प्रकाश मिश्रा पंडित ,गोविंद जायसवाल, ब्रजेश गुप्ता, ने कलेक्टर, एसपी,नपा अधिकारी से की मांग घरौला मोहल्ला वार्ड क्र. 19 में नीतू केवट पति राजू केवट द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर किये जा रहे अवैध मकान निमार्ण पर तत्काल रोक लगाई जावे ताकि भविष्य में आवागमन की सुगमता निर्विवाद रूप से बनी रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget