अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो लोगो की हुई मौत, पुलिस जाँच में जुटी

अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो लोगो की हुई मौत, पुलिस जाँच में जुटी

*गोहपारू थाना क्षेत्र के चुहिरी गांव की घटना*


शहडोल 

जिले में गोहपारू के चुहरी गांव के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। फिलहाल, अब तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। गोहपारू थाना क्षेत्र के चूहरी गांव के पास यह दर्दनाक हादसा शनिवार देर रात हुआ है।

बताया गया कि दोनों मृतक पल्सर मोटर साइकिल एमपी-18 जेडबी-2128 पर सवार होकर जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, घटना किस वाहन से हुई और मृतक कहां के रहने वाले हैं, अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि यह मार्ग रसमोहनी-जैतपुर को जोड़ता है। यह एक भीतरी मार्ग होने की वजह से यहां वाहनों की आवाजाही कम रहती है। इसकी वजह से घटना कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शनिवार रात करीबन नौ बजे सड़क पर शव देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। दोनों मृतकों के शव अभी बीच सड़क पर हैं। पुलिस ने शव वाहन को मौके पर बुलवाया है। वाहन आते ही दोनों शव को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों का चेहरा भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस आसपास के लोगों से संपर्क बनाकर मृतकों की पहचान कराने में जुटी हुई है। मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंच गए हैं और मृतकों की पहचान करने में लोग पुलिस की मदद कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पास जो बाइक मिली है, उसके नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान हो सकेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget