नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्पाद मचाने वाले पर पुलिस ने कार्यवाही कर भेजा जेल
अनूपपुर
नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान भगत सिहं चौक राजनगर मेन रोड में एक व्यक्ति काफी उत्पात मचाकर नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में व्यवधान उत्पन्न कर जुलूस में शामिल लोगों के साथ विवाद कर लोक शांति भंग कर रहा था। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस व्यवस्था ड्यूटी में तैनात पुलिस बल द्वारा समझाने का प्रयास किया गया नहीं मान रहा था। जिसका नाम धर्मेन्द्र उर्फ मधु मिश्रा पिता सुरेन्द्र मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी सीआरओ दफाई राजनगर का निवासी था। उत्पात मचाने वाले धर्मेंद्र उर्फ मधु मिश्रा को वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा एवं पुलिस के द्वारा समझाने पर भी नहीं मान रहा था बल्कि और अधिक उत्तेजित होकर विसर्जन जुलूस के व्यक्तियों के साथ विवाद कर मरने - मारने पर आमादा हो रहा था जिसके द्वारा संज्ञेय अपराध घटित करने की संभावना पर गिरफ्तार किया जाना आवश्यक होने से धारा 170 BNSS के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं शांतिपूर्वक नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन कराया गया। बाद में गिरफ्तार शुदा व्यक्ति धर्मेंद्र उर्फ़ मधु मिश्रा निवासी राजनगर को संबंधित न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जिसे जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया।