भ्रष्टाचार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, नपा का घेराव, लगे नारे, सत्ता के दलालों को जूता मारो
शहडोल
जिले के धनपुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार के विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया. कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का घेराव कर मुख्यमंत्री ने नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. वहीं कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी।
बता दें कि भ्रष्टाचार के विरोध में यूथ कांग्रेस ने आजाद चौक में टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद रैली निकालते हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का घेराव किया. इस दौरान सत्ता के दलालों को जूता मारो सालों को नारे लगाए गए और सीएम के नाम पर बुढ़ार तहसीलदार भावना डहरिया को ज्ञापन सौंपा।
वहीं 6 सूत्रीय मांगों पर 1 महीने के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, बता दें कि नपा ने सवा करोड़ की लागत से स्टाप डैम बनवाया था, जो कि हल्की बारिश में ही ढह गया था. इसकी जांच कराकर सीएमओ सहित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।