दुर्गा विसर्जन करने गया युवक गहरे में पानी मे डूबा, हुई मौत
अनूपपुर
जिले में सुकेश यादव पिता नानसु यादव उम्र 22 वर्ष नि बेलडोंगरी का अपने गाँव वालो के साथ नर्मदा शिवालय घाट नव दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था, मूर्ति विसर्जन के बाद विसर्जन स्थान से 300 मीटर नीचे नहाने गया वहां पर उपस्थित लोग उनको मना किये की यहाँ गहरा पानी है, परन्तु गहराई का अंदाज नहीं होने से नहाने के लिए पानी मे चला गया और डूबने लगा तब उसका दोस्त गोपाल परसते कूद कर बचाने का प्रयास किया परन्तु उसे तैरते नहीं आता था वह बाहर आ गया और सुकेश यादव पानी मे डूब गया तैराक गाँव वालों की मदत से लगभग 2-3 घंटे बाद शव निकाला जा सका घटना लगभग 3.00 बजे आसपास की है!