गालीबाज टीआई को एसपी ने थमाया नोटिस, लोगों से की थी अभद्रता
शहडोल
जिले में लोगों से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने वाले टीआई को एसपी ने नोटिस जारी किया है और एसडीओपी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद यह कार्रवाई हुई है। जयसिंहनगर थाना के बाहर कुछ ग्रामीणों ने गाड़िया खड़ी कर मार्केट करने चले गए थे, थाने के बाहर बाइक खड़ा करना टीआई एसपी चतुर्वेदी को नागवारा गुजरा और वो गाली गलौज कर चालान काटने की धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वहीं अब एसपी कुमार प्रतीक ने टीआई को नोटिस थमाते हुए मामले की जांच का जिम्मा SDOP ब्यौहारी को सौंपा है।