अज्ञात कारणों से जंगल मे युवक का फांसी में लटका हुआ मिला शव
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ के जंगल में अज्ञात कारणों से 35 वर्षीय युवक ने पेड़ में फांसी लगा ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पिता प्रीतम यादव जो 30 अक्टूबर की शाम अपनी पत्नी रीता यादव से यह कहकर घर से निकला कि फुनगा दाढ़ी बनवाने जा रहा हूं जो रात के समय घर वापस नहीं जाने पर पत्नी एवं परिजनों द्वारा खोज/बीन की गई इस दौरान बार-बार फोन करने पर फोन नहीं उठने से पुलिस चौकी फुनगा में सूचना दिए जाने पर टावर लोकेशन के आधार पर भोलगढ के जंगल में होना बताया गया जिस पर परिजनों द्वारा गुरुवार की सुबह खोज/बीन दौरान दिलीप यादव भोलगढ़ के जंगल में एक महुआ के पेड़ में तौलिया से फांसी लगा हुआ मृत स्थिति में मिला जिस पर मृतक का भांजा संदीप पिता बृजवासी यादव निवासी बिजोड़ी ने कोतवाली थाना अनूपपुर को घटना की जानकारी दिए जाने पर सहायक उपनिरीक्षक महिपाल नामदेव,आरक्षक गिरीश चौहान के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा करते हुए मृतक के शव को शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज कर जांच प्रारंभ की प्रारंभिक जांच में मृतक दिलीप यादव के फांसी लग कर मृत होने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।