खालबहरा के जंगल में नर भालू की मौत, वनविभाग ने किया दाह संस्कार, टीम जुटी जांच में
अनूपपुर
जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र के गढ़ियाटोला बीट अंतर्गत खालबहरा के जंगल मे 20 वर्ष के लगभग उम्र का नर भालू का शव वन विभाग के मैदानी अमले ने गस्त के दौरान बरामद किया,सूचना पर वनविभाग के अधिकारियों के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों के समक्ष कार्यवाही करते हुए पूरे सम्मान के साथ मृत नर भालू के शव का दाह संस्कार किया गया, भालू की मौत प्राकृतिक रूप से होना प्रारंभिक रूप से पाया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र जैतहरी के गढ़ियाटोला बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर 322 में घोरीनाला जो ग्राम पंचायत मुंडा के खालबहरा गांव के समीप स्थित है, 20 वर्ष के लगभग की उम्र का नर भालू मृत स्थिति में पड़े होना पाए जंगल गस्त के दौरान पाये जाने पर कार्यवाहक वनपाल एवं बीट प्रभारी गढ़िया टोला बेसाहन सिंह आर्मो ने अपने सुरक्षाश्रमिकों के साथ बरामद करते हुए वनविभाग वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया, जिस पर एसडीओ वन अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री, प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी(प्रशिक्षु आईएफएस) अंशुल तिवारी, प्रभारी तहसीलदार जैतहरी रामाधार अहिरवार, पशु चिकित्सा अधिकारी वाई,सी,दीक्षित संभाग मुख्यालय शहडोल के जिमीं डॉग एस्कॉर्ट हैन्डलर राजकुमार त्रिपाठी, अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, परीक्षेत्र सहायक वेंकटनगर ज्ञानचंद नागेश,बीट गार्ड उमरिया रमेश सिंह सेंगर, ग्राम पंचायत मुण्डा सरपंच प्रतिनिधि एवं सुरक्षा श्रमिक स्थल पर पहुंचकर मृत नर भालू के शव का प्रारंभिक परीक्षण करते हुए डॉग एस्कॉर्ट जिमी से परीक्षण करा कर पशु चिकित्सक से शव परीक्षण कराया गया, तथा पूरे सम्मान के साथ मृत भालू के शव पर कफन से ढक कर फूल-माला,अगरबत्ती से दाह संस्कार किया गया मृत भालू की मौत प्राकृतिक रूप से होना प्रारंभिक जांच में पाए जाने के बाद भी वनविभाग की टीम प्रत्येक बिंदुओं पर सूक्ष्म जांच करने में जुटी है।