शहद खाने के लिए के पेड़ पर चढ़ा भालू, दहशत का माहौल, वन विभाग मौके पर

शहद खाने के लिए के पेड़ पर चढ़ा भालू, दहशत का माहौल,  वन विभाग मौके पर


शहड़ोल

जिले की सीमा बांधवगढ़ एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ी होने की वजह से आए दिन यहां जंगली जानवरों का आना-जाना बना रहता है। अब उत्तर वन मंडल के अमझोर क्षेत्र में पिछले 15 घंटे से एक भालू आम के पेड़ में चढ़ा है, भालू पेड़ में शहद खाने के लिए चढ़ा था, लेकिन वह 15 घंटे से नीचे नहीं उतरा है। जिसे देखने लोगों की भीड़ सुबह से लगी हुई है। जानकारी लगने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच भालू की निगरानी बनाए हुए है।

भालू के पेड़ में चढ़े होने की जानकारी लगता ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और वहां काफी भीड़ लगा ली, जिसकी वजह से भालू डर के मारे पेड़ में चढ़ा रहा और अब तक नहीं उतर सका है। जब इस मामले की खबर वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से हटवाया गया, लेकिन 15 घंटे बीत गए हैं और भालू अब तक पेड़ में चढ़ा हुआ है।

अमझोर रेंजर तरुणेद्र सिंह का कहना है कि भालू की निगरानी के लिए चार टीमें तैनात की गई है, शहद के फेर में भालू पेड़ पर चढ़ा है। ग्रामीणों को मौके पर आने से रोका जा रहा है। शायद भालू अब नीचे उतर जाएगा।

*तेंदुए के आतंक के बाद भालू का भय*

बीते दिनों जिले के तीन वन परिक्षेत्र में तेंदुआ का आतंक था, तेंदुआ के हमले से अब तक नौ लोग घायल हो चुके हैं । 3 दिन पहले ही बाघ ने एक अधेड़ पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों की दहशत बरकरार है, अब भालू पेड़ में चढ़कर 15 घंटे से शहद खा रहा है जिसे देखने लोग पहुंच रहे हैं और वन विभाग उन्हे हटाने की कोशिश कर रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget