शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को टांगी से मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को टांगी से मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

*जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाने पर हुआ था विवाद*


अनूपपुर

फुनगा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बांका टोला में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1-3 बजे के बीच पति-पत्नी की आपसी विवाद में नशे में धुत पति ने पत्नी पर धारधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद खुद को बचाने घर के एक कमरे में खुद को कैद कर लिया। जहां पुत्र द्वारा घटना की सूचना 100 डायल पुलिस को दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को पकडक़र भालूमाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हत्यारे पति 40 वर्षीय मोहन पनिका को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया, जहां पुलिस शनिवार को न्यायालय पेश करेगी। मामले में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि घटना 4-5 अक्टूबर की रात करीब 1-2 बजे के बीच की है, जहां पति मोहन पनिका नशे की हालत में अपनी पत्नी 38 वर्षीय हेमवती पनिका से शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोर जबरदस्ती कर रहा था, जिस पर पत्नी की मनाही से दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया। इसी बात से नाराज पति ने पास रखे टांगी से उसके गर्दन के पास हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हत्यारा पति स्वयं को बचाने पास के एक कमरे में अंदर से खुद को बंद कर लिया। इसी दौरान घटना की सूचना उसके पुत्र ने100 डायल पुलिस को सूचित किया। हालांकि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी फुनगा को मिलने पर तत्काल ही भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उइके, सहायक उपनिरीक्षक कोमल अर्जरिया सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची। वहीं 100 डायल वाहन के आरक्षकों द्वारा मौके पर पहुंचकर बंद कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद छत पर लगे सीट को तोडक़र देखा गया तो महिला का लहुलुहान अवस्था में शव पड़ा हुआ था। आरोपी को घर से निकाल कर पुलिस ने पकड़ते हुए चौकी फुनगा ले गई।
एसएफएल की टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना के उपरांत सुबह एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित एसएफएल की टीम ने मौका स्थल का मुआयना किया। वहीं सुबह आरोपी से पूछताछ में घटना को अंजाम देने का वजह बताया गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करते मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय पेश करने की तैयारी कर रही है। 
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget