रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर वाहन जप्त
शहडोल
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु प्रभात पट्टा, खनि निरीक्षक द्वारा बाणगंगा मेन रोड़ सोहागपुर से 02 ट्रैक्टर ट्राली क्रमशः वाहन ट्रैक्टर क्र. MP65ZB2521, MP18AB7686 एवं समय लाल गुप्ता खनि सर्वेक्षक द्वारा दिनांक 26.10.2024 को ग्राम नवलपुर के पास से 01 ट्रैक्टर ट्राली जिसका चेचिस क्र. 928014139372 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर थाना सोहागपुर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया, जिसमें खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।