मछली पकड़ने गए दो युवकों की पिपरिया जलाशय में डूबने से मौत, रेस्क्यू दल ने निकाला शव
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगवा के जोगीटोला गांव से लगे पिपरिया जलाशय में शुक्रवार की रात मछली पकड़ने गए दो युवकों की बांध के नहर में डूबने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर कोतमा थाना द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेस्क्यू दल को सूचना दिए जाने पर शनिवार की सुबह रेस्क्यू दल ने दोनों युवकों का शव बांध के नहर के गहरे पानी से बरामद करते हुए कोतमा पुलिस को सौपा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगवा के जोगीटोला में रहने वाले 25 वर्षीय तुलसी केवट पिता मनी केवट एवं 28 वर्षीय कृष्णपाल सिंह पिता सुंदर सिंह शनिवार की रात गांव से कुछ दूर पर स्थित पिपरिया जलाशय के नहर के पास दो जाल लेकर मछली पकड़ने गए रहे जिनके देर रात तक वापस ना आने पर ग्रामीणों द्वारा कोतमा पुलिस को दोनों युवकों के पानी में डूब जाने का संदेह व्यक्त करते हुए जानकारी दी जिस पर कोतमा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर के एसडीईआरएफ के रेस्क्यू दल प्रमुख कमांडेंट जे,पी,उईके को सूचना दिए जाने पर रेस्क्यू दल प्रभारी डिप्टी कमांडेंट रामनरेश भवेदी के नेतृत्व में नायक मुन्नालाल, सैनिक अनुज कुमार, रामभरोसे सिंह, सुनील सिंह, भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह रेस्क्यू सामग्री लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर शनिवार की सुबह रेस्क्यू का कार्य प्रारंभ किया इस दौरान बांध के नहर के गहरे पानी में कई घंटे निरंतर खोजबीन पर दोनों युवकों का शव बरामद किया गया जिसे कोतमा पुलिस के हवाले किए जाने पर पुलिस के द्वारा पंचनामा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाकर पी,एम,की कार्यवाही की गई इस दौरान कोतमा थाना प्रभारी सुदेश सिंह,उप निरीक्षक पी,एस,बघेल के साथ पुलिस दल एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनो द्वारा रेस्क्यू कार्य में सहयोग दिए जाने पर दोनो युवकों के शव को बरामद करने में सफलता मिल सकी।