पीकप से अवैध जानवर कर रहे थे परिवहन, पुलिस ने किया जब्त

पीकप से अवैध जानवर कर रहे थे परिवहन, पुलिस ने किया जब्त


 अनूपपुर

जिले के चौकी प्रभारी सरई थाना करनपठार को सूचना प्राप्त हुई कि पीकप क्रमांक एमपी 52 GA 0954 का चालक अपने पीकप में पडवा क्रूरता पूर्वक लोड कर वध करवाने हेतु बूचड खाना उत्तर प्रदेश लेकर बेनीबारी तरफ से सरई तरफ आ रहा हैं। सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु अहिरगंवा चौराहा सरई के पास पहुंचा तो कुछ देर बाद बेनीबारी तरफ से एक पीकप काफी तेजी से आते दिखाई दी जिसे रोककर चैक किया तो पीअप का वही नम्बर था जिसकी सूचना मिली थी।  पीकप के ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम लक्ष्मण प्रसाद प्रजापति दो अन्य दुर्योधन महरा व शिववंदन तीनो निवासी ग्राम पडरिया जिला ड़िण्डौरी के हैं। पीकप में 03 नग पड़वा लोड क्रूरता पूर्वक गले में रस्सी पिक अप की बाडी से बंधे पाये गये, मौका पंचनामा गवाहो राम नायक, संजू विश्वकर्मा के समक्ष तैयार किया जाकर लोड पडवा के संबंध में उक्त आरोपियो से विधिवत पूछतांछ किया गया जो पडरिया से लोड करके बूचडखाना उत्तर प्रदेश वध करवाने हेतु मंहगा कीमत पर बेचने हेतु लेकर जाना ड्राइवर ने बताया। परिवहन करने के वैध दस्तावेज नही मिले। उक्त गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के धारा 6, 6(क),(ख),9-10 म. प्र. पशु परिरक्षण अधि. -1959 एवं 11ध पशु क्रूरता अधि. 1960 तथा 66/192, 130(1)/177, 3/181, 46/196 मो. व्ही. एक्ट के अंतर्गत मोके पर कार्यवाही की गई।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget