बेसहारा भटकती महिला को पुलिस ने दिया सहारा, विक्षिप्त होने से पुलिस कर रही पतासाजी
अनूपपुर
जिले के ग्राम बम्हनी (पुलिस चौकी फुनगा थाना भालूमाडा) क्षेत्र में एक विक्षिप्त महिला बेसहारा भटकती देखी गई है, जिसे तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली टी. आई.अरविंद जैन को महिला को रेस्क्यू कर सहारा दिया गया।
थाना कोतवाली से महिला सहायक उप निरीक्षक हुरननिशा एवं आरक्षक कपिल सोलंकी के द्वारा ग्राम बम्हनी और उसके बाद ग्राम छिल्पा में तलाश कर भटकती हुई बेसहारा महिला को रेस्क्यू किया जाकर सुरक्षित थाना कोतवाली लाया गया एवं भोजन पानी आदि व्यवस्था के उपरांत महिला को वन स्टाफ केंद्र अनूपपुर में दाखिल कराया गया है। महिला जिसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है, ठीक ढंग से अपना नाम पता नहीं बता पा रही है। कोतवाली पुलिस पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात महिला के नाम पता जानने के प्रयास किए जा रहें हैँ। कोतवाली टी.आई.अरविंद जैन द्वारा अपील की गई है कि उक्त महिला के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर थाना कोतवाली को सूचित करें जिससे महिला को उसके परिजनों तक पहुंचा जा सके।