अतिक्रमणकारियो के ऊपर वन विभाग का चला बुलडोजर वन भूमि से हटाया अवैध अतिक्रमण
उमरिया
जिले के मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत लगातार वन भूमि में अतिक्रमण करने की खबरे वन अमले को लग रही थी वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण को रोकने व वन भूमि को मुक्त कराने उपवन मंडल अधिकारी मानपुर बी एस ऊपल के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश अहिरवार ने वन भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए वनकर्मियो की टीम गठित करते हुए वन भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए आदेश के पालन में आज वन कर्मियों की गठित टीम द्वारा पीएफ 346 सरमनिया वीड अंतर्गत वन भूमि में अवैध अतिक्रमणकारियों के बाड़ी,झोपड़ी को बुलडोजर से ध्वस्त करते हुए वन भूमि को क्रमशः राजमणि सिंह, जय लाल बैग, संतोष चौधरी, मोहन चौधरी, दयाशंकर शुक्ल, राजा मिश्रा, परमलाल कुशवाहा, राजीव तिवारी,सभी अतिक्रमण कारियो से वन भूमि को खाली कराया गया एवं वन क्षेत्र मानपुर पीएफ 345 में सखेंद्र तिवारी,अमरनाथ पटेल के द्वारा अतिक्रमण की गई वन भूमि को भी खाली करा भविष्य में वन भूमि में बाड़ी, झोपड़ी बना अतिक्रमण न करने की समझाइएस दी गई उक्त कार्यवाही में उपवन क्षेत्रपाल रविशंकर महोबिया, डिप्टी रेंजर नंदलाल मरावी, वनपाल रोशन लाल तिवारी, वनपाल विक्रम सिंह, वनपाल अनीता दहायत, सुरक्षा कर्मी मानिक लाल यादव, विजय मिश्रा, इंद्रजीत वर्मा, शिवपूजन सिंह, भगवानदास सभी की वन भूमि से अतिक्रमण हटाने में अहम भूमिका रही।