महिला पार्षद से मारपीट व अभद्र व्यवहार,थाना के सामने में बैठी धरने पर
अनूपपुर
जिले के चचाई थाना अंतर्गत भाजपा महिला पार्षद सुंदर बाई विश्वकर्मा के वार्ड़ नम्बर 06 नगर परिषद बरगंवा के साथ अमलाई दुर्गा मंदिर के पास कुछ युवकों द्वारा मारपीट कर अभद्र व्यवहार की गई हैं। जब महिला मारपीट की शिकायत लेकर पर अनूपपुर जिले की चचाई थाना पहुँची तो पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नही कर रही है। महिला की शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने से आहत मां बेटा थाने के मुख्य गेट में दिया धरना देकर अनशन में बैठ गए है। धरने में बैठने के बाद महिला को आया चक्कर पिछले 8 घंटे से महिला फरियाद लेकर थाने की लगा रही थी चक्कर मगर चचाई पुलिस नही सुन रही महिला की फरियाद। पुलिस अगर जनप्रतिनिधि पार्षद की बात नही सुन रही है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा।