ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध जांच, 8 स्कूलों के 22 वाहन चालकों को किया गया चेक
अनूपपुर
यातायात पुलिस द्वारा अनूपपुर शहर मे स्थित प्राइवेट स्कूल बेथल मिशन ,लिटिल स्टेप् स्कूल ,भारत ज्योति स्कूल, बचपन प्ले स्कूल, डी. व्ही .एम.स्कूल ,वन स्टेप स्कूल, सी. व्ही. रमन स्कूल, सहित कुल 08 स्कूल के 22 स्कूली वाहन चालकों को ब्रइथ एनालाइजर से चेक किया गया। जिसमें कोई भी चालाक शराब के नशे में नहीं पाया गया।
विगत दिवस यातायात पुलिस की चेकिंग में एक स्कूल वेन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि बच्चों की सुरक्षा मे लापरवाही नहीं होना चाहिए। आकस्मिक रूप से स्कूली वाहन चालकों का चेकिंग अभियान चलाया जाए। जो नशे की हालत में पाए जाते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए,बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।
वाहन चालकों को दी गई समझाइश आकस्मिक चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने के संबंध में समझाएं देते हुए बताया गया कि वाहन हमेशा निर्धारित गति में चलाएं, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, ओवरटेक करने से बचे ,यदि आवश्यक की हो तो हमेशा दाहिने तरफ से ओवरटेक करें।
ब्रेकिंग डिस्टेंस का ध्यान रखें, बच्चों को वाहन से उतारते समय सावधानी रखते हुए वाहन को रोड के बाएं साइड खड़ा करें उसके बाद उन्हें उतरने दे।क्षमता से अधिक बच्चे ना बिठाये, बच्चों के अभिभावक बहुत विश्वास के साथ आपकी गाड़ी में उन्हें स्कूल भेजते हैं ।कृपया सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उन्हें घर से स्कूल और स्कूल से घर छोड़ें। चेकिंग में सहायक उप निरीक्षक आनंद तिवारी,प्रधान आरक्षक मनीष सिंह,रामधनी तिवारी एवं आरक्षक दिलीप सिंह उपस्थित रहे।