7 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाडा अपराध क्रमांक 141/15 धारा 279,337, 304ए ताहि के फरार स्थाई वारंटी भागवत पनिका पिता पंचराम पनिका निवासी कटलेटोला सपनी थाना गोरेल्ला छत्तीसगढ़ जो 7 साल से फरार था, आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में पुलिस टीम निरीक्षक राकेश कुमार उईके, प्रधान आरक्षक 58 जितेंद्र खालको प्रधान आरक्षक 118 ईश्वर यादव आरक्षण 499 संजय वर्मा की सराहनी भूमिका रही।