आदिवासी किशोरी के साथ ट्रक ड्राइवर ने 6 महीने तक किया दुष्कर्म, मामला हुआ दर्ज

आदिवासी किशोरी के साथ ट्रक ड्राइवर ने 6 महीने तक किया दुष्कर्म, मामला हुआ दर्ज

*दोस्ती प्यार के बाद शादी का दिया झांसा, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार*


शहडोल 

आदिवासी किशोरी से दुराचार का मामला सामने आया है. जहां एक ड्राइवर शादी का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया है. जब वह गर्भवती हुई तो ड्राइवर ने शादी से इनकार दिया. जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची. किशोरी के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग किशोरी से 6 माह पहले अनूपपुर के खम्हरिया ग्राम का रहने वाले ड्राइवर मनोज यादव की लखबारिया के मेले में जान पहचान हुई, जान पहचान दोस्ती में बदली, जिसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदली गई, मनोज शादी का झांसा देकर किशोरी को जंगल में ले गया और वारदात को अंजाम दिया।

इतना ही नहीं ड्राइवर किशोरी को ट्रक में लेकर घुमाया और वारदात को अंजाम देता रहा, जब वह 6 महीने की गर्भवती हुई तो उसने शादी के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर मनोज से साफ मना कर दिया, जिससे आहत होकर किशोरी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई, पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 367, 376,(2)(n) 5L/ पास्को एक्ट, 3(2)(v), ST-SC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि शादी का झांसा देकर दुराचार की एक शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, ट्रक को जब्त कर लिया गया है, फिलहाल, पुलिस आरोपी पुलिस की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget