6.40 लाख का गांजा किया जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक आर्टिका कार सफेद कलर की MP-54-ZA-1674 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लोड कर मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़) तरफ से अनूपपुर की ओर निकलने वाली है, सूचना पर पुलिस पार्टी की टीम बनाकर घेराबंदी कर मनेन्द्रगढ़ बिजुरी तरफ से आ रही आर्टिका कार को ग्राम पैरीचुआ में पीछा कर रोका गया, कार में रखे 13 पैकेट अवैध मादक पदार्थ 64.77 किलो गांजा, कीमत 6 लाख 40 हजार रूपये ,आर्टिका कार कीमत 10 लाख रूपये ,04 मोबाईल कीमत 60 हजार रूपये कुल कीमती 17 लाख जप्त किया। आर्टिका कार चालक धीरेन्द्र साहू उर्फ धीरू पिता रामफल साहू उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम नौरोजाबाद नईका दफाई वार्ड न. 10 थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया एवं बगल सीट पर बैठा व्यक्ति जगदीश राय उर्फ कृष्णा पिता श्यामलाल राय उम्र 27 साल निवासी नौरोजाबाद कुदरी टोला को गिरफ्तार किया। आरोपी के बताए अनुसार स्वीफ्ट डिजायर कार चालक प्रिन्स राय निवासी नौरोजाबाद के साथ गोपीनाथ यादव निवासी भालूमाड़ा, शिवम राय ग्राम धमोखर थाना मानपुर,दालमन केवट उर्फ डाक्टर निवासी शिकारपुर थाना भालूमाड़ा, टीकाराम मिश्रा ग्राम भाद थाना भालूमाड़ा, दद्दू निवासी रामनगर को साथ लेकर बिलासपुर होते कोण्डा (छत्तीसगढ़ ) से 13 पैकिट गांजा खरीद कर गांजे का रुपया दालमन केवट उर्फ डाक्टर द्वारा दिया। पीछे सीट पर शिवम राय ,गोपीनाथ यादव बैठे थे जो मौका देखकर फरार हो गए।पुलिस ने अपराध धारा 8/20 बी एन डी पी एस एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।