500 किलो 41 लाख का गांजा कार सहित पुलिस ने किया जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

500 किलो 41 लाख का गांजा कार सहित पुलिस ने किया जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

*तस्कर ओडिशा से राजेंद्रग्राम सप्लाई करने ले जा रहे थे गांजा, सीजी पुलिस की कार्यवाही*


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ की पेंड्रा पुलिस ने अनूपपुर जिले के 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर 41 लाख का 5 क्विंटल गांजा राजेंद्रग्राम लेकर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा है। पूरा मामला जीपीएम थाना क्षेत्र का है। दरअसल, अनूपपुर के 2 गांजा तस्कर ओडिशा के बलंगीर से गांजा लेकर आ रहे थे। पुलिस को इसकी खबर मिली। पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग तेज की। इस दौरान कार से 2 लोग आते नजर आए। गाड़ी रोककर तलाशी ली गई।

इस दौरान पुलिस ने दोनों को गांजा के बारे में पूछताछ की। पायलटिंग वाहन और सहयोगियों सप्लायर्स की जानकारी भी मिली है। इस बार भी गांजा ओडिशा के बलांगीर क्षेत्र से मध्यप्रदेश के राजेंद्रग्राम की ओर ले जाया जा रहा था। गांजा तस्करों से गांजा 2.2 क्विंटल मूल्य लगभग 41 लाख, XL 6 कार अनुमानित मूल्य 10 लाख, मोबाइल 3 नग, नगदी रकम 1500 रुपए जब्त हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में रामप्रसाद यादव पिता दसुवा यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ताराडांड थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर, सोनू पांडे पिता स्व विशेष पांडे उम्र 30 वर्ष थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।

वर्तमान कार्रवाई को मिलाकर लगभग एक माह में जीपीएम पुलिस ने तीन मामलों में लगभग 485 किलो गांजा जिसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ है। वहीं पांच चारपहिया वाहन जिनकी बाजार कीमत लगभग 60 लाख बरामद किया है। वहीं फाइनेंशियल ट्रेल को ट्रेस करते हुए 2 दर्जन खाते होल्ड करवाएं हैं। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में मध्यप्रदेश के 7 और छत्तीसगढ़ के 4 कुल 11 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है। सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी और 29 के तहत कार्यवाही की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget