घर पर रखा 47 पाव अवैध शराब जब्त
अनूपपुर
जिले के थाना करनपठार चौकी सरई स्टाफ के द्वारा ग्राम सरई में 45 पाव जीनियस शराब 06 बाटल वियर, 06 केन पावर बियर अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडा गया, तथा करनपठार के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु पुलिस रवाना होकर ग्राम सरई पहुंच मन्ना नायक के घर का तलाशी लेने पर घर के अंदर अवैध रूप से रखे शराब पाये गया, जिसे थाना करनपठार चौकी सरई के द्वारा मौके पर समस्त कार्यवाही पश्चात जप्त कर अप. क्र. 168/2024, 169/2024 धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है