राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कार व मोटरसाइकिल की टक्कर, 2 युवक गंभीर घायल
शहडोल
जिला मुख्यालय शहड़ोल से बुढार की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर अभी से कुछ देर पहले हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वही दुर्घटना में कार चालक महिला को कोई चोट नही आने की खबर है बताया गया कि बुढार स्थित नेहरू डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल कॉलेज से छुट्टी होने के बाद अपने गृह नगर शहडोल आ रही थी कार को महिला अधिकारी ही चला रही थी इसी दौरान बुढार थाना अंतर्गत लालपुर में मजार के कुछ आगे शहडोल की तरफ से आ रहे दो युवक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गए यह भी बताया गया कि बाइक अनियंत्रित थी और युवक उसे लापरवाही पूर्वक चला रहे थे।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बाइक सवार विपरीत दिशा में बाइक को चल रहे थे और इसी कारण यह दुर्घटना हुई दोनों युवक बाइक सहित कार के किनारे के हिस्से में जा घुसे जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई स्थानीय लोगों ने तत्काल ही सड़क से जा रहे वाहन में घायलों को सवार करके शहडोल अस्पताल रवाना कर दिया है दुर्घटना में घायल युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है इधर भी सड़क में हुई दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों तरफ काफी जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसे स्थानीय लोगों ने वाहन किनारे करके मार्ग को दुरुस्त किया खबर मिलने के बाद बुढार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और काफी देर से बंद मार्ग को खुलवाया गया आगे की जानकारी प्रतीक्षित है।