40 किलोमीटर पदयात्रा कर यूनियन के किसान एवं मजदूर पहुँचे जिला मुख्यालय

40 किलोमीटर पदयात्रा कर यूनियन के किसान एवं मजदूर पहुँचे जिला मुख्यालय


अनूपपुर

संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी जिला अनूपपुर के द्वारा बैराज पहुंच मार्ग महुदा, क्योंटार  से पदयात्रा  निकाल कर जिला मुख्यालय अनूपपुर पहुंचा । यात्रा में तमाम प्रकार के कष्ट झेलते हुए किसान, मजदूर एवं महिला 35-40 किलोमीटर पदयात्रा किया।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के द्वारा 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सोन नदी में बने बैराज पहुंच मार्ग महुदा क्योटार में जारी है ।उनकी मांग है कि पुनर्वास के शर्तों का अक्षरशः पालन करवाया जाए एवं श्रम कानून का शक्ति से पालन करवाया जाकर काम से हटाए गए श्रमिकों को काम पर वापस लिया जाए , न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किये जाने पर बकाया का भुगतान करवाई जाए एवं ग्राम अमगवा के किसानों का जमीन अधिग्रहण किये10 साल से अधिक होने पर किसानों का जमीन किसानों को वापस किया जाए आदि-श्रम कानून से संबंधित मांगों को लेकर के आंदोलन जारी है , लेकिन ना तो जिला प्रशासन ना तो श्रम विभाग और ना ही मोजरवारे पावर प्लांट के प्रबंधन , किसान एवं मजदूरों के कानूनी एवं जायज़ मांगों को नहीं मान रही है जिसके कारण दिन प्रतिदिन क्षेत्र में तनाव बढ़ते जा रहा है ।

उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी ने बताया की कलेक्टर कार्यालय जिला अनूपपुर के समक्ष आंदोलनकारी डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन किए जाने का तैयारी कर लिया है । पदयात्रा में प्रमुख रूप से युनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर, माकपा जिला सचिव कामरेड रमेश सिंह राठौर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के अध्यक्ष कामरेड पार्वती राठौर, कामरेड ओमप्रकाश राठौर, साथी राजकुमार साथी, कैलाश सिंह, साथी चमेली सिंह, साथी रमेश सिंह राठौर,सहित पचास से अधिक किसान, मजदूर एवं महिलाएं सामिल रहीं हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget